बिना टारगेट स्कोर जाने बल्लेबाजी करने लगा बांग्लादेश, मैच रोककर बताया गया टारगेट

Spread the love

न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को 28 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 18वें ओवर तक पांच विकेट पर 173 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई. फिर बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस मैथड से जीत के लिए 16 ओवर में 170 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन टीम सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी. इस मैच के दौरान मैच रैफरी जेफ क्रो के ऑफिशियल रूप से संशोधित स्कोर तय करने से पहले ही बांग्लादेश ने खेलना शुरू कर दिया था. इसके बाद अंपायरों ने 1.3 ओवर पर मैच रोका जो नए टारगेट की ऑफिशियल सूचना का इंतजार कर रहे थे.

क्रो अपने कम्प्यूटर पर कैल्कुलेट कर रहे थे, जिससे काफी देरी हुई. एक समय पर उनके और बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो के बीच गुस्से में बातचीत होती दिख रही थी. इस मैच में सौम्य सरकार (51) ने 25 गेंद में अर्धशतक बनाया और दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद नईम (38) के साथ 81 रन जोड़कर दौरा करने वाली टीम की उम्मीदें बढ़ाईं. लेकिन सौम्य 11वें ओवर में टिम साउदी का शिकार बने और फिर ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने नईम को आउट किया. एडम मिल्ने ने 14वें ओवर में महमूदुल्लाह और अफीफ हुसैन को शिकार बनाया. बांग्लादेश का स्कोर इस तरह तीन विकेट पर 123 रन से छह विकेट पर 126 रन हो गया.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने फिलिप्स की 31 गेंद में खेली गई नाबाद 58 रन की पारी (27 गेंद में 50 रन) और डेरिल मिशेल के 16 गेंद में नाबाद 34 रन से पांच विकेट पर 173 रन बना लिए थे. बांग्लादेश ने पहला शिकार फिन एलेन को बनाया जो तास्किन अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए, उन्होंने 17 रन बनाए. तास्किन ने फिर मार्टिन गप्टिल (21) का शानदार कैच लिया जिससे न्यूजीलैंड ने 55 रन पर दो विकेट गंवा दिए. अगली गेंद पर डेवोन कॉन्वे भी 15 रन पर आउट हो गए.

READ  एक टेस्ट मैच जीतने पर भारत को 60 जबकि इन्ग्लैंड को सिर्फ 24 अंक क्यों मिले

10 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन था. विल यंग भी 17 रन पर स्टंप आउट हुए. इस दौरान हल्की बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन जब 13वें ओवर में यह तेज हुई तो खिलाड़ियों को मैदान से जाना पड़ा, तब न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 102 रन था. 25 मिनट बाद फिर खिलाड़ी मैदान पर उतरे और मार्क चैपमैन आते ही आउट हो गए.
अंत में फिलिप्स और मिशेल रन जुटा रहे थे, तभी बारिश से खेल दोबारा रोकना पड़ा.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange