अक्षय कुमार ने शेयर किया रामसेतु का अपना लुक, वायरल हुई पिक्चर
अक्षय कुमार की अगली फिल्म राम सेतु है, जिसका शूट शुरू हो गया है. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है. अक्षय ने फिल्म के सेट्स से अपना लुक भी रिवील किया है. अक्षय का ये सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना लुक रिवील करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक के बनने का सफर आज से शुरू हो रहा है. रामसेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक पुरातत्वविद् (आर्कियोलॉजिस्ट) की भूमिका निभा रहा हूं. लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करुंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है.’
View this post on Instagram
कैसा है अक्षय का लुक
फिल्म राम सेतु में आर्कियोलॉजिस्ट बने अक्षय कुमार के लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं. इसमें वे लंबे बालों के साथ क्लीन शेव लुक में दिख रहे हैं. इसके साथ ही आंखों पर गोल चश्मा और गले में स्कार्फ अक्षय के लुक को और भी शानदार बना रहा है.