जीप के एसयूवी Wrangler का नया अवतार हुआ लांच, 10 लाख तक कम हुई कीमत

Spread the love

अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep ने आज अपनी मशहूर एसयूवी Wrangler के नए अवतार को लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी की सबसे खास बात ये है कि ये मेड-इन-इंडिया मॉडल है और इसकी असेंबलिंग पूरी तरह से भारत में की गई है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की कीमत 53.9 लाख रुपये से लेकर 57.9 लाख रुपये के बीच तय की गई है.

कंपनी ने फिलहाल इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा है, इसलिए बहुत मुमकिन है कि कंपनी निकट भविष्य में इसकी कीमतों में इजाफा कर दे. ये एसयूवी पहले की तरह अनलिमिटेड और रूबिकन ट्रिम में उपलब्ध होगी. नए मॉडल में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. लोकल असेंबली के चलते इस एसयूवी की कीमत भी पहले से कम हो गई है.

पहले से सस्ती हुई SUV

मेड-इन-इंडिया होने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसकी कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10.04 लाख रुपये से लेकर 11.04 लाख रुपये तक कम हो गई है. अब तक इस एसयूवी को यहां भारतीय बाजार में कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के तौर पर भारत लाया जाता था, जिसके चलते इसकी कीमत पर भारी टैक्सों का असर पड़ता था. लेकिन अब ये SUV पहले से सस्ती हो गई है.

इंजन क्षमता

कंपनी ने इस नए मॉडल के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की तरह 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 268hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, और इसे बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है यानी कि ये सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.

READ  बार बार गर्म होते स्मार्टफोन को ऐसे करें ठंढा

मिलते हैं ये खास फीचर्स

बतौर एक दमदार ऑफरोडर नई Wrangler में कंपनी ने ‘Selec-Trac’ फुल टाइम फोर व्हील ड्राइव सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इसमें LED हेडलैंप के साथ, डे टाइम रनिंग लाइट्स, लैदर अपहोल्स्टरी, 7 इंच का कलर मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 8.4 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

जहां तक सेफ्टी फीचर्स की बात है तो इसमें फ्रंट और साइड एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, ऑटोमेटिक हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा को भी बतौर स्टैंडर्ड फीचर शामिल किया गया है. भारत में बनने वाली ये एसयूवी कुल 5 रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्राइट व्हाइट, स्टिंग ग्रे, ग्रेनाइट क्रिस्टल, ब्लैक और फायर क्रैकर रेड शामिल है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange