फोन चोरी हो जाने पर ऐसे डिलीट करें घर बैठे सारा डाटा
अगर आपका फोन घर के बाहर कहीं पर खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
आप न केवल अपना फोन लोकेट कर सकते हैं बल्कि उसे लॉक करने के साथ ही घर बैठे ही अपना डेटा भी डिलीट कर सकते हैं. ताकि यदि आपका फोन किसी गलत हाथों में लग गया हो तो वो आपके गोपनीय डेटा का कहीं गलत इस्तेमाल न कर सके. इसके लिए Google एक सामान्य सी प्रक्रिया उपलब्ध कराता है जिसके माध्यम से आप अपने फोन को लोकेट करने के साथ ही लॉक और डेटा को आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
आजमाइए ये उपाय
यदि आपका फोन एंड्रॉयड है तो Find My Device आपको ये खास फीचर उपलब्ध कराता है. जिसके तहत यूजर अपने हैंडसेट को लोकेट कर सकते हैं, या फिर दूर से ही इसे (पिन, पासकोड या पैटर्न) के माध्मय से लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर अपने स्मार्टफोन पर एक मैसेज भी फ्लैश कर सकता है ताकि यदि फोन किसी को मिला हो तो वो कॉल कर सके. ये फीचर रिमोटली डेटा डिलीट करने की भी सुविधा उपलब्ध कराता है. तो आइये जानते हैं कि आखिर किस तरह से आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं.
घर बैठे डिलीट करें डेटा:
इस सर्विस के उपयोग करने की कुछ आवश्यक शर्तें हैं. जैसे कि आपका फ़ोन चालू हालत में होना चाहिए. साथ ही यूजर Google अकाउंट से साइन इन होना चाहिए, मोबाइल डेटा या वाई-फाई से जुड़ा होना चाहिए, फ़ोन का लोकेशन सेटिंग ऑन होना चाहिए, Google Play पर विजिबिलिटी होनी चाहिए इसके अतिरिक्त उनकी फाइंड माय डिवाइस (Find My Device) सेटिंग भी चालू होनी चाहिए. यदि ये सभी सेटिंग्स आपके स्मार्टफोन में ऑन हैं तो आप आसनी से अपने फ़ोन को लोकेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1)- सबसे पहले आप किसी कम्प्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से (https://www.google.com/android/find) पेज पर जाएं. यहां पर गूगल अकाउंट से साइन इन करें, जैसा कि आप अपने फोन में करते हैं. एक बार साइन इन करने के बाद, आपको अपना फ़ोन ऊपरी बाएँ कोने पर दिखाई देगा. यदि आपके पास एक ही खाते के साथ कई फ़ोन हैं, तो जो खो गया है उसे चुनें. यहा पर आपको फोन के लास्ट ऑनलाइन रहते समय बैटरी लाइफ के साथ ही अन्य डिटेल भी दिखाई देगी. जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है.
2)- इसी पेज पर आपको Google Map में आपके स्मार्टफोन का लगभग लोकेशन दिखाई देगा. यदि आपको अपना फोन दिखाई नहीं देता है तो आपको लास्ट लोकेशन की जानकारी मिलेगी.
3)- यदि आपको मैप पर फोन दिखाई देता है और लोकेशन आपके आसपास यानी घर में ही कहीं है तो आप Play Sound बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपका फोन लगातार 5 मिनट तक रिंग करेगा, भले ही आपका फोन साइलेंट मोड में हो.
4)- यदि आपका फ़ोन किसी अज्ञात क्षेत्र में दिखाई दे रहा है तो यूजर को सलाह दी जाती है कि वो स्वयं फ़ोन को प्राप्त करने की कोशिश न करें. बल्कि इसके दशा में कानून का पालन करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं. जहां पर आपसे मोबाइल का सीरियल नंबर या IMEI नंबर मांगा जाएगा. आप इस लिंक पर जाकर फोन का सीरियल या आईएमईआई नंबर प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए इस पेज (https://support.google.com/store/answer/3333000?hl=en) पर जाएं.
5)- यदि आप अपने फोन को के स्क्रीन को लॉक करना चाहते हैं तो सिक्योर डिवाइस के विकल्प का चुनाव करें. ये आपके गूगल अकाउंट को लॉग आउट कर देगा. इसके साथ ही आप एक मैसेज भी अपने नंबर पर भेज सकते हैं जिससे यदि फोन किसी के पास होता है तो वो आपसे संपर्क कर सकता है.
6)- इसके अलावा आप तीसरे विकल्प के तौर पर “Erase Device” का चुनाव कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन का पूरा डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा. यदि आपका फोन ऑफलाइन भी हो जाता है तो जैसे ही फोन दोबारा ऑनलाइन होगा डेटा डिलीट होना शुरू हो जाएगा. इस तरह से आसान उपाय से आप अपना फोन ढूढ भी सकते हैं और डेटा को गलत हाथों में जाने बचा भी सकते हैं.