हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ हुई रिलीज, जानिए कैसा है फ़िल्म का रिव्यू
राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की हॉरर कॉमेडी ‘रूही’ रिलीज हो चुकी है. इससे पहले आ चुकी फ़िल्म ‘स्त्री’ और ‘रूही’ की थीम काफी एक जैसी है, लेकिन समानताएं यहीं खत्म हो जाती हैं. जहां ‘स्त्री’ में शानदार परफॉर्मेंस और बढ़िया राइटिंग थी, वहीं, ‘रूही’ में कुछ नया नहीं दिखता.
फिल्म की शुरुआत में बताया जाता है कि फिल्म ‘पकड़ाई विवाह’ को लेकर है, जिसमें लड़कियों को जबरन पकड़कर उनकी शादी करा दी जाती है. फिल्म में ये घटिया काम करते हैं भंवरा पांडे (राजकुमार राव) और कट्टनी (वरुण शर्मा). दोनों अपने बॉस गुजिया शकील (मानव विज) के इशारों पर ये काम करते हैं और उनकी लेटेस्ट शिकार बनती हैं रूही (जाह्नवी कपूर).
फिल्म में कुछ कॉमेडी सीन्स अच्छे हैं, लेकिन क्योंकि उनका पहले ही ट्रेलर में इस्तेमाल किया जा चुका है, तो दोबारा सेम जोक पर हंसना थोड़ा मुश्किल लगता है.
वरुण शर्मा फिल्म में मजेदार हैं और उनके सीन पर हंसी आती है. वरुण और जाह्नवी के बीच के सीन फनी हैं और उससे उम्मीद जगती है कि शायद फिल्म ‘स्त्री’ जितनी मजेदार होगी, मगर ऐसा होता नहीं है.