सुपर 30: भागलपुर के गणेश ने ऋतिक को सिखाई ‘धमगज्जड़ बिहारी’

Spread the love

बिहार में गरीब बच्चों को मुफ्त में आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर 30 शुक्रवार को रिलीज हो गई। इस फिल्म में आनंद का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन को भागलपुर के गणेश कुमार ने बिहारी सिखाई। गणेश इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं।
18 महीने तक गणेश ने ऋतिक रोशन को बिहारी लहजा और उच्चारण का प्रशिक्षण दिया। इसके लिए बाकायदा क्लास और टेस्ट भी लिया। वे बताते हैं कि अब तो ऋतिक बात-बात पर पूछते हैं मजा आया कि नहीं? कोई अच्छी अदाकारी देखने पर बोल पड़ते थे, “आज तो धमगज्जड़ परफॉरमेंस दिए हैं।”

बिहारी सीखने में हो रही थी दिक्कत


ऋतिक को शुरुआत में बिहारी सीखने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि बाद में उन्होंने तेजी से पिकअप किया। गणेश ने उन्हें सिखाया कि कैसे रविवार को रविबार बोलना है। एक दो तीन चार पांच छह नहीं एक दू तीन चार पांच छौ बोलना है। उन्हें कैल्कुलेशन को कलकुलेसन और वोकैबलरी को भोकैबलरी कहना है। शायद गणेश अब ऋतिक को हिंदी की बारीकियां भी सिखा सकते हैं।
बिहार में आम तौर पर नुक्ते का इस्तेमाल नहीं होता। अंग्रेज़ी को अंगरेजी कहते हैं। ये सब सिखाते-सिखाते गणेश ने उन्हें बिहार की सभी बोलियां थोड़ी-थोड़ी सिखा दीं। अब ऋतिक भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका, बज्जिका के भी शब्द जान गए हैं।

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं गणेश
सुरखीकल के गणेश धड़क, तुम्हारी सुलू, बुलेट राजा, जॉली एलएलबी टू, नील बटे सन्नाटा, इंदू सरकार, होटल मुम्बई समेत 11 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। इसके अलावा डायना पेंटी समेत कई एक्टर्स को हिन्दी बोलने का प्रशिक्षण दे चुके हैं। वह एफटीआईआई पुणे के छात्र रहे हैं।

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange