तापसी पन्नू की अगली फिल्म लूप लपेटा हो रही है इस दिन रिलीज
तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म ’लूप लपेटा’ की शूटिंग पूरी हो गयी है. यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि फिल्म 22 अक्टूबर 2021 में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में की थी. यह फिल्म मुंबई और गोवा में शूट की गई है. नवंबर के महीने में इस फिल्म का रैपअप हो गया था.
View this post on Instagram
फिल्म का छोटा-सा टीजर रिलीज करते हुए तापसी पन्नू ने बताया था कि यह एक तरह की कॉमिक-थ्रिलर फिल्म है. इसमें दोनों सावी और सत्या का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन आकाश भाटिया ने किया है. फिल्म को सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को ‘नीरजा’, ‘पैडमैन’, ‘102 नॉट आउट’, ‘तुम्हारी सुलु’ और शकुंतला देवी के मेकर्स ने बनाया है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।