सिर्फ एक लाख रुपये में ऑटो पर बनाया गया घर, महिंद्रा ने दिया बोलेरो पर घर बनाने का प्रस्ताव
सोशल मीडिया पर आजकल एक घर की तस्वीर जम कर वायरल हो रही है. इस घर की खासियत यह है कि यह घर जमीन पर नहीं बल्कि एक ऑटो के ऊपर बनाया गया है.
क्या है इस घर की खासियत
ट्विटर पर एक शख्स ने इस घर को ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि इस घर का नाम ‘सोलो 01’ है और इसे चेन्नई के अरुण प्रभु ने डिजाइन किया है. इसके लिए अरुण ने एक ऑटो और एक लाख रुपये लगाए हैं. ट्वीट की गई तस्वीरों में छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, वहीं छत पर पानी का छोटा टैंक भी है. इसके साथ ही छत पर आराम करने के लिए कुर्सी भी दी गई है. घर की ऊंचाई ऑटो की ऊंचाई से करीब दोगुना ज्यादा है. वहीं लंबाई और चौड़ाई भी एक औसत कमरे से भी कम है, हालांकि इस स्पेस में एक पूरे घर की सुविधाएं दी गई हैं. तस्वीरों के जरिए इस घर को घूमने फिरने के शौकीन लोगो के लिए प्रकृति के करीब रहकर कुछ समय बिताने के आरामदायक विकल्प के रूप में दिखाया गया है.
. @WeekendInvestng: 'Arun prabhu of Chennai built this "Solo 0.1" house with 1 lac ruppes and an auto.@anandmahindra#india #innovation#IncredibleIndia ' pic.twitter.com/CdO5PtCLdG, see more https://t.co/UHKKiv7yDo
— Massimo Canducci 🇪🇺 🇺🇳 (@mcanducci) September 23, 2020
क्या है आनंद महिंद्रा का ऑफर
सोशल मीडिया पर इस घर की जमकर तारीफ हो रही है. ऑटो सेक्टर के दिग्गज महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आगे बढ़कर अरुण प्रभु को ऑफर भी दे दिया है. उन्होने डिजायनर की जानकारी मांगते हुए कहा कि क्या वो बोलेरो पिक-अप पर भी ऐसा कुछ बना सकते हैं. आनंद महिंद्रा ने कहा कि इससे कम जगह की ताकत पता चलती है. जो हमेशा चलते रहने की इच्छा रखने वालों और कोरोना संकट के बाद घूमने के शौकीनों के लिए आने वाले समय का चलन बन सकता है.