Spider-man no way home का Teaser हुआ जारी
Marvel की अगली फिल्म spider-man no way home का टीजर गुरुवार को जारी कर दिया गया. Spider-Man के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर Spider-Man का टीजर जारी किया गया, वहीं सोनी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर उसका पोस्टर release किया गया. यह Marvel के स्पाइडर मैन सीरीज की तीसरी फिल्म है इसमें भी मुख्य भूमिका में टॉम हॉलैंड हैं. जल्द ही इसका नया ट्रेलर भी जारी किया जा सकता है. Spider-man सीरीज की पिछली फिल्में Spider-Man Homecoming और Spider-Man far from home थीं. कोरोना के कारण 2020 में कई फिल्में प्रदर्शित नहीं हो सकी थीं. इस कारण दर्शक स्कूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।