क्रिस मौरिस बने आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
भारत की टी-20 क्रिकेट स्पर्धा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. ये नीलामी चेन्नई में चल रही है.
A round of applause 👏🏻 at the @Vivo_India #IPLAuction as @cheteshwar1 is SOLD to @ChennaiIPL. pic.twitter.com/EmdHxdqdTJ
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
अभी तक की नीलामी में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा है. ये आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी बोली है.
उनके बाद ग्लेन मैक्सवेल सबसे महंगे बिके हैं. उनकी बेस कीमत दो करोड़ रुपए रखी गई थी. उन्हें रॉयल चैंलेन्जर्स बेंगलुरू ने 14.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा है.
It is time for the VIVO IPL 2021 #IPLAuction to get underway – GET SET GO! pic.twitter.com/FJPU73yDt2
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
नीलामी में सबसे पहले करुण नायर की बोली लगी, उनकी बेस कीमत पचास लाख रुपए रखी गई थी. उन्हें किसी टीम ने नहीं ख़रीदा.
दूसरी बोली एलेक्स हेल्स की लगी. किसी टीम ने उन्हें भी नहीं ख़रीदा. उनके बाद आए जेसन रॉय को भी किसी टीम ने नहीं ख़रीदा.
बता दें हर आईपीएल नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी हेडलाइन में रहता है. अब तक के आईपीएल इतिहास में तीन ऐसे खिलाड़ी रहे है जिनकी सबसे ज्यादा बोली लगी हैं. युवराज सिंह, पैट कमिंस, बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी है जिनकी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बोली लगी.