कौन हैं यह हसीना जिनके सिर सजा है मिस इंडिया 2020 का ताज
तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने VLCC Femina Miss India World 2020 का ताज अपने सिर सजाया. फिनाले में फेमस डिजाइनर फाल्गुनी शेन पिकॉक, ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह और पुलकित सम्राट जज के रूप में शामिल हुए थे। इस ब्यूटी पैजेंट में पूरे भारत से अलग-अलग उम्र की लड़कियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सिर्फ 30 ही पहले कट में जगह बना सकीं, जिसके बाद टॉप 15 के बीच ताज के लिए मुकाबला हुआ.
Heartfelt Congrats to our Top 3 Winners at VLCC Femina Miss India 2020 co-powered by @Sephora_India & @RoposoLove! Hats off to you all. @VLCCIndia@colorsTV
Finale Designer – Bhawna Rao
Jewellery Partner – Shobha Shringar
Pageant Stylist – Bharat Gupta
HMU- Bianca Louzado pic.twitter.com/OjoHNNNF35— Miss India (@feminamissindia) February 10, 2021
हुआ कड़ा मुकाबला
हरियाणा की मनिका शियोकंड को Femina Miss Grand India 2020 और उत्तर प्रदेश की मान्या ओमप्रकाश सिंह को Femina Miss India 2020 Runner Up का खिताब मिला. इन तीनों ने ही फिनाले में अपना बेस्ट दिया, जिसने मुकाबले को इंट्रेस्टिंग और टफ बना दिया था.
जानिए मानसा को
Manasa Varanasi तेलंगाना की निवासी हैं. उन्होंने कंप्यूटर इंजिनियरिंग में डिग्री हासिल की है. इसके बाद वे एक नामी फर्म के साथ बतौर ऐनलिस्ट जुड़ी थीं. मानसा को भरतनाट्यम और आर्ट्स में काफी ज्यादा रुचि है, जो उनके इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने का भी एक मुख्य कारण बना. वह कई एनजीओ के साथ भी जुड़कर काम करती हैं.
पैजेंट का हिस्सा बनते वक्त मानसा ने बताया था कि उन्हें पढ़ना पसंद है. साथ ही में छुट्टी के दिन वह वेब सीरीज देखना पसंद करती हैं. इसके बाद उन्होंने बताया था कि उन्होंने एक कोट पढ़ा था, जो इस प्रकार था, ‘आपकी जिंदगी में तब तक कुछ असाधारण नहीं होगा, जब तक कि आप खुद कुछ ऐसा करने की ओर कदम नहीं बढ़ाएंगे.’ मानसा ने बताया था कि उनके लिए इस पैजेंट का हिस्सा बनना अपनी लाइफ में कुछ खास करने की ओर कदम है.