रोशनी का ऐसा हुआ कमाल कि रंग बिरंगा हो उठा यह पर्वत, वायरल हो रही है तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक पर्वत की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को नासा ने अपने इस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. नासा द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर को देखकर कोई भी कह सकता है कि ये बेहद खूबसूरत तस्वीर है. दरअसल यह तस्वीर दक्षिण-पश्चिम मोरक्को में एंटी-एटलस पर्वत की है.
लोगों ने इस तस्वीर पर आश्चर्य दिखाया है कि कैसे ये पर्वत इतना रंगीन है.
View this post on Instagram
हालांकि पर्वत के इतने रंगीन होने का कारण यह है कि इसे अवरक्त प्रकाश में लिया गया था, जो कि नग्न आंखों से नहीं देखी जा सकती है. रॉक और तलछट की विभिन्न परतों को उजागर करने के लिए, टाई-डाई उपस्थिति दे रही है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।