एनबीटी में जॉब पाने का सुनहरा मौका, पोस्ट से लेकर सैलरी तक जानिए सब कुछ

Spread the love

नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट एडिटर, अकाउंटेंट, लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर, आर्टिस्ट, ड्राइवर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली है. कुल वैकेंसी 26 है. इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी तक ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां एनबीटी के नई दिल्ली हेड ऑफिसर एवं बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में की जाएंगी.

पदों का ब्योरा
सहायक निदेशक: 02 पद
सहायक निदेशक (प्रोडक्शन): 01 पद
असिस्टेंट एडिटर: 02 पद
प्रोडक्शन असिस्टेंट: 01 पद
एडिटोरियल असिस्टेंट: 03 पद
अकाउंटेंट: 03 पद
स्टेनोग्राफर: 02 पद
असिस्टेंट: 04 पद
लाइब्रेरियन: 01 पद
जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी): 01 पद
लाइब्रेरी सहायक: 02 पद
आर्टिस्ट: 01 पद
ड्राइवर: 03 पद

आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार को www.nbtindia.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. उसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना होगा-
Deputy Director (Establishment), National Book Trust, India, Nehru Bhawan, 5, Institutional Area, Phase-II, Vasant Kunj, New Delhi – 110070

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  टेलिकम्युनिकेशन कंसल्टेंट्स इडिया लिमिटेड में निकली है भरती, यहाँ करें अप्लाई
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange