युवा दिवस विशेष: युवा अपना समर्पण चिन्हित करता है|रावण रूद्र

युवा संवाद सुनिश्चित करता है,
समय संचित करता है,
बनकर स्वामी स्वयं का,
कार्य निश्चित करता है,
वर्ग से इसे विरह प्यारी,
विधि जहाँ खड़ी हो कुँआरी,
व्यवस्था की पहनाकर साड़ी,
अपना समर्पण चिन्हित करता है।
– रावण रुद्र
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।