धोनी के फार्म हाउस की सब्जियां बिकेंगी दुबई में, झारखंड के किसानों को होगा फायदा
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के खेतों की सब्जियां अब दुबई में बिकेगी. इसमें झारखंड सरकार का मार्केटिंग बोर्ड धोनी की मदद कर रहा है.
आईपीएल के बाद से धोनी सपरिवार दुबई में ही छुट्टियां मना रहे हैं.
झारखंड के किसानों को मिलेगा लाभ
धोनी एक ब्रांड हैं और जब उनकी सब्जियों के साथ झारखंड का नाम जुड़ेगा तो यहां के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा. कई एजेंसी जो यहां नहीं आना चाहती थी, वह भी यहां आएंगी और यहां की सब्जियों को दूसरे देशों में भेजने का काम करेंगी.
धोनी के फार्म हाउस में कई तरह की सब्जियों का उत्पादन
रिंग रोड के सेबों गांव में 43 एकड़ के धोनी के फार्म हाउस के लगभग 10 एकड़ में स्ट्रॉबेरी, गोभी, टमाटर, ब्रोकली, मटर, ओल और पपीते की बड़े पैमाने पर खेती हो रही है. धोनी के फार्म हाउस में उपजे गोभी, टमाटर, मटर कि रांची बाजार में भारी डिमांड है.