इस स्पा सेंटर में सांप और अजगर करते हैं लोगों का मसाज, देखिए वायरल वीडियो
बॉडी मसाज से आपको न केवल दर्द और तनाव से मुक्ति मिलती है बल्कि आप तरोताजा हो सकते हैं. लेकिन मिस्र के एक स्पा सेंटर के मसाज का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर शायद आपके होश उड़ जाएं. कायरा के एक स्पा सेंटर कई तरह के मसाज उपलब्ध हैं जिनमें सांपों और अजगरों से होने वाले मसाज भी शामिल हैं. यहां लोगों के शरीर पर तेल लगाने के बाद उनके शरीर पर और यह तक कि चेहरे पर भी सांप और अजगर को छोड़ दिया जाता है, जो उनका मसाज करते हैं. देखिए यह वायरल वीडियो –
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।This massage at a Cairo spa is not for the faint-hearted pic.twitter.com/YWAsHrHn1e
— Reuters (@Reuters) December 29, 2020