गूगल अपने कर्मचारियों के लिए लागू करने जा रहा है फ्लेक्सिबल वर्क वीक, सिर्फ 3 दिन आना होगा ऑफिस
गूगल अपने कर्मचारियों को अगले साल सितंबर तक वर्क फ्रॉम होम देने के मूड में है. इसके साथ ही कंपनी फ्लेक्सिबल वर्क वीक के आइडिया की टेस्टिंग भी कर रही है.
इसके तहत कंपनी के कर्मचारी हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करेंगे और बाकी के दिन घर से काम करेंगे. एपल के सीईओ टीम कुक ने भी कहा है कि ज्यादातर कर्मचारी जून 2021 से पहले वापस ऑफिस नहीं आने आले हैं.
गूगल उन कंपनियों में से एक है जिन्होंने कोरोना को देखते हुए सबसे पहले अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दिया था. सुंदर पिचाई का मानना है कि फ्लेक्सिबल वर्क मॉडल अपनाने से कंपनी की प्रोडक्टिविटी बढ़ने के साथ ही कर्मचारियों में साथ मिल जुल कर काम करने की संस्कृति भी विकसित होगी.