ऐसी है इस बच्चे की रफ्तार कि दौड़ते समय पैर भी नहीं दिखते
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने उन्होंने एक 8 साल के अमेरिकी बच्चे का वीडियो शेयर किया है, उसके हवा से बातें करने वाली रफ़्तार उसे ख़ास बनाती है. इस बच्चे का नाम Rudolph Ingram है. Rudolph को दुनिया के सबसे तेज़ दौड़ने वाला बच्चा कहा जा रहा है.
आनंद महिंद्रा ने अपने कैप्शन में लिखा, “वह एक मशीन की तरह है. जब वह दौड़ता है तो उसके पैर दिखाई नहीं देते हैं. निस्संदेह दुनिया का सबसे तेज व्यक्ति बन जाएगा. लेकिन हमारे देश में 1.2 बिलियन लोगों में ऐसी प्रतिभा छिपी होनी चाहिए? निश्चित रूप से वहाँ किसी को खोजा जा करने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं? अपने सेलफोन को तैयार रखें …”
दो मिनट से अधिक की रिकॉर्डिंग यह बताती है कि 2019 में, वह 8.69 सेकंड में 60 मीटर दौड़ा. उसने 13.48 सेकंड में 100 मीटर दौड़ भी लगाई.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
He’s like a machine. His legs are a blur when he runs. Undoubtedly will become the fastest man in the world. But there must be such talent hidden in our country of 1.2billion people? Surely there’s someone out there waiting to be discovered? Keep your cellphones ready… pic.twitter.com/WIoC5n6soz
— anand mahindra (@anandmahindra) December 13, 2020