बिग बॉस में होने वाली है इन दो कलाकारों की एंट्री, पूरे घर मे मचने वाला है हंगामा
बिग बॉस 14 में अब कश्मीरा शाह राहुल महाजन एंट्री लेने वाले हैं. और इनके आने के बाद घर में खूब हंगामा होने वाला है. राहुल और कश्मीरा दोनों इस शो में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ चुके हैं और दोनों ही काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स थे. अब इस सीजन में आने के बाद ये दोनों बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए कई चुनौती लाने वाले हैं.
कश्मीरा शाह बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं. इसके बाद वह पिछले सीजन में अपनी ननद आरती सिंह को सपोर्ट करने आई थीं. वहीं राहुल इस शो के दूसरे सीजन में नजर आए थे. राहुल उस समय काफी सुर्खियों में रहे थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दिसंबर में होगा फिनाले
हाल ही में वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कि फिनाले वीक कब है? इस पर निक्की तंबोली जवाब देती हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते में. इस पर सलमान धमाकेदार खुलासा करते हैं. कहते हैं कि अब सीन पलटेगा और फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते है.