सतिंदर सरताज ने किन्ना सोना गाने की लिरिक्स बदल कर धोनी को डेडिकेट किया गाना, वीडियो हो रहा है वायरल
दुबई में कुछ ऐसा हुआ जिससे भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बिल्कुल सरप्राइज्ड हो गए. दरअसल फेमस पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज जो अपने पंजाबी सूफी गानों के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अपने गाने के जरिये धोनी को हैरान कर दिया. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान ‘किन्ना सोना’ गाने की लिरिक्स को चेंज करके धोनी की तारीफ कर दी. इस की वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।“Tainu chhakayaan (6s) layi rabb ne banaya” ~ Singer to Dhoni 😆🤭 pic.twitter.com/cqrIxRusaa
— Mon (@monicas004) November 26, 2020