ये हैं साल 2020 के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड, 2 करोड़ से भी ज्यादा बार हुआ हैक
123456′ पासवर्ड 2020 में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड रहा है और इसे 23 मिलियन यानी 2.3 करोड़ से अधिक बार हैक किया जा चुका है. इसकी जानकारी पासवर्ड मैनेजर NordPass ने वार्षिक रिपोर्ट में दी है. पासवर्ड का उपयोग लाखों लोगों द्वारा कथित रूप से किया गया है और इसे ब्रेक करने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है. लिस्ट में साल के 200 सबसे खराब पासवर्डों का खुलासा किया गया है और साथ ही यह जानकारी भी साझा की गई है कि उन्हें कितनी बार ब्रीच किया गया है, उपयोग किया गया है या उन्हें ब्रीच करने में कितना समय लगता है. ‘123456789′ दूसरे स्थान पर आता है, जबकि ‘picture 1’ तीसरे स्थान पर है.
2015 में, एक सॉफ्टवेयर फर्म की रिपोर्ट से पता चला था कि ‘123456’ उस साल सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में पहले स्थान पर था, उसके बाद दूसरे पर ‘password’ था. आज पांच साल बाद भी बहुत कुछ नहीं बदला है. अब NordPass की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भी ‘123456 ‘सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है और ‘password’ चौथे स्थान पर आता है.
NordPass के शोध से पता चलता है और हम यह काफी हद तक जानते भी हैं कि लोग सरल और आसानी से याद रखने वाले पासवर्ड का उपयोग करते हैं, क्योंकि वे उनके लिए सुविधाजनक होते हैं. सबसे आसानी से याद रहने वाले पासवर्ड भी क्रैकिंग के लिए अत्यधिक संवेदनशील होते हैं.