खौलते तेल में हाथ डालकर पकौड़े तलती महिला का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सबसे पहले टिक टॉक पर पोस्ट किया गया था. बाद में इसे ट्विटर पर शेयर किया गया जहां लोगों ने इस वीडियो को हाथों हाथ लिया है.
She said tongs are for losers
pic.twitter.com/QF4IaFiMd7
— First We Feast (@firstwefeast) October 26, 2020
दरअसल इस वीडियो में एक महिला गर्म तेल से भरे कड़ाहे में हाथ डालकर पकौड़े तलती नजर आ रही है. यही नहीं उसने यहां तक कह दिया कि चिमटे का इस्तेमाल वो लोग करते हैं जो इस काम में अनाड़ी होते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।