इंडोनेशियाई यूट्यूबर ने किया डीडीएलजे के गाने को रीक्रिएट, शाहरुख ने दिया जवाब
इंडोनेशिया की यूट्यूबर वीना फैन ने एकबार फिर बॉलीवुड गाने को रीक्रिएट किया है. उन्होंने इस बार शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के ‘जरा सा झूम लूं मैं’ गाने को रीक्रिएट किया है. इस गाने को खुद शाहरुख खान ने रीट्वीट कर उन्हें धन्यवाद कहा है.
शाहरुख ने रीट्वीट करते हुए लिखा, “यह कितना प्यारा है, बहुत शुक्रिया“. इसको देखने के बाद शाहरुख के फैन्स तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
How sweet is this thank you https://t.co/TXgwElb8YE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
https://www.instagram.com/p/CE6WZECAY6x/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CGrYe1ZMw_x/?utm_source=ig_web_copy_link
वीना फैन और उनके सहयोगी ने ठीक वैसा ही डांस किया है जैसा फिल्म में काजोल और शाहरुख ने किया था. उन्होंने ऑउटफिट से लेकर लोकेशन तक को मैच करने की कोशिश की है. इंटरनेट पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है. यह वीडियो तब पॉपुलर हुआ जब वीना की दोस्त सूचि ने इसे शाहरुख खान को टैग करते हुए ट्विटर पर शेयर किया.
वीना इंडोनेशिया की फेमस यूट्यूबर हैं. इन्होने पहले भी बॉलीवुड के कई गाने रीक्रिएट किए हैं. उन्होंने फिल्म ‘एबीसीडी’ का ‘सुन साथिया’ गाने को रीक्रिएट किया था.