यूपी के आसमान में उड़ता दिखा आयरन मैन, लोग एलियन समझकर पकड़ने दौड़े
उत्तर प्रदेश के एक गांव में उस समय डर का माहौल छा गया जब गांव वालों ने आसमान में आयरन मैन के आकार की चीज को उड़ते देखा. उन्हें लगा कि गांव में कोई एलियन आ गया है. यह वाकया उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह देखने को मिला. ग्रेटर नोएडा के धनकौर कस्बे में एक आयरन मैन जैसा रोबोट देखने को मिला जो असल में एक गैस का बलून था. यह बलून बाद में भट्टा पारसौल गांव के पास की नहर में गिरा. नहर में गिरकर झाड़ियों में फंस गया था. पानी की वजह से वह हिल रहा था और उसका शेप भी हॉलीवुड फिल्म के कैरेक्टर आयरन मैन की तरह था. इस वजह से लोगों में डर का माहौल फैल गया और वे लोग इसे एलियन समझने लगे. बाद में जब इस गुब्बारे की गैस निकली तो सारा मामला साफ हो गया.
ग्रेटर नोएडा-आसमान में उड़ता देखा गया आयरनमैन, आयरनमैन उड़ता देख लोगों में मचा हड़कंप, लोगों ने समझा एलियन, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, दनकौर के पारसौल गांव का मामला। @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/i6031ODSC6
— Noida Leaks (@NoidaLeaks) October 17, 2020
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।