15 दिसंबर से भारत में बंद हो जाएंगे एचबीओ और डब्ल्यूबी टीवी
वार्नर मीडिया ने भारत, पाकिस्तान, मालदीव और बांग्लादेश में HBO और WB TV को बंद कर दिया है. पिछले कुछ वर्षों से साउथ एशियन देशों में स्थिर व्यवसाय के बावजूद एंटरटेनमेंट दिग्गज़ कंपनी ने काफी संघर्ष किया है.
इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि कुछ देशों में HBO और WB TV चैनल को बंद कर दिया जाएगा. कंपनी ने बताया कि प्रत्येक महीने केबल सब्सक्रिप्शन का खर्च $4 से $5 है. इसे 15 दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा. आपको बता दे कि भारत में HBO और WB TV चैनल दोनों को मासिक केबल सब्सक्राइब करने में ₹1.9 से भी कम खर्च होते है.
अमेरिका और दूसरे विकसित बाजारों में HBO एक हाउसहोल्ड नाम है. तो वहीं भारत और दूसरे साउथ एशियन देशों में इसके दर्शक काफी कम है. भारत की रेटिंग एजेंसी, Broadcast Audience Research Council के मुताबिक पिछले महीने Times Internet Movie Now, Star Movies और Sony Pix को HBO की तुलना में ज्यादा देखा गया.
हालांकि वार्नर मीडिया ने कहा है कि वह भारत में Cartoon Network और Pogo चैनल को जारी रखेगा. इसके साथ ही देश में CNN International को भी बांटा जाएगा.
pay-TV इंडस्ट्री और बाजारों में अचानक से आये परिवर्तन की वजह से ऐसा हो रहा है. इसके साथ ही इस कोरोना काल में भी काफी बदलाव देखने को मिले है. भारत में HBO ने Disney Hotstar के साथ एक कंटेंट सिंडिकेशन साझेदारी भी की हुई है. इसी वजह से स्ट्रीमर HBO के महत्वपूर्ण शो जैसे कि Curb Your Enthusiasm और Last Week Tonight with John Oliver को देख पाएंगे.