विराट कोहली बने एक ही टीम के लिए 200 टी 20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी
शारजाह के मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ था, जिसमें विराट कोहली ने मैचों के मामले में आरसीबी के लिए दोहरा शतक जड़ दिया.
दरअसल, विराट कोहली आइपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए पंजाब के खिलाफ अपने 185वें मैच में मैदान पर उतरे थे. इसी के साथ वे आरसीबी के लिए 200वें मैच में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
In the words of Captain Kohli, “Loyalty above everything.”@imVkohli plays his 2️⃣0️⃣0️⃣th match for RCB tonight. 🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvKXIP pic.twitter.com/4DAy6wUqPC
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 15, 2020
विराट कोहली ने 15 मैच आरसीबी के लिए चैंपियंस लीग टी20 में खेले हैं. इस तरह वे बैंगलोर की टीम के लिए 200 मैच में उतरने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने इतने मैच आरसीबी के लिए नहीं खेले हैं. वहीं, इस खास मौके पर टॉस के दौरान उनसे पूछा गया कि आप इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए इसके काफी मायने हैं.