दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलेगा रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस से छूट
दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स के बाद अब रजिस्ट्रेशन फीस से भी छूट दे दी है. इसके साथ वाहन खरीद पर सब्सिडी भी मिलेगी. इसे लेकर सरकार की ओर से फाइनल अधिसूचना जारी कर दी गई है.
अपनी ईवी पॉलिसी के तहत, दिल्ली सरकार दोपहिया, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और माल वाहक वाहन के लिए 30,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देगी, जबकि इलेक्ट्रिक कारों की खरीद के लिए 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों के पात्र खरीदारों को दो दिनों के भीतर सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा.
बनेंगे चार्जिंग और बैट्री स्वैपिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने के लिए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली के तीनों निगमों, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और परिवहन विभाग के साथ मिलकर चार्जिंग और बैट्री स्वैपिंग स्टेशन लगाने का काम शुरू कर दिया है. शुरुआत में 200 स्थानों पर इन स्टेशनों को लगाया जाएगा. इसके लिए पार्किंग स्थलों और मॉल में स्थान का चयन किया जा रहा है.
फिलहाल हैं 70 चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली में मौजूदा समय में 70 से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं. इनमें से ज्यादातर सरकारी कार्यालयों और कनॉट प्लेस की पार्किंग इलाके में लगे हैं. दिल्ली में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों के अलावा मॉल, ऑफिस कॉम्प्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, होटल, शिक्षा संस्थान, अस्पताल आदि जैसे प्रतिबंधित सार्वजनिक स्थानों में चार्जिंग सुविधाएं स्थापित करने के लिए सर्वे शुरु कर दिया गया है. जिसे आने वाले एक सप्ताह में खत्म भी कर लिया जाएगा. इन परिसरों में उच्च क्षमता वाले वाणिज्यिक कनेक्शन हैं.