यूपी पंचायत चुनाव मतदाता सूची में नरेन्द्र मोदी से लेकर बराक ओबामा तक के नाम शामिल
हर चुनाव से पहले सरकार मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाती है जिससे छूटे मतदताओं का नाम सूची में दर्ज हो सके और त्रुटियों को दुरुस्त किया जा सके. इसके बावजूद मतदाता सूची निर्माण में जमकर लापरवाही बरती जा रही है. सूची में लोगों के नाम की जगह पंखे और चाक लिखे हैंं. इसी प्रकार कई नेताओं का नाम उपनाम लिखकर इसे हास्यास्पद बना दिया गया है.
फिल्मी सितारों के नाम भी शामिल
डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के भैसहिया ग्राम सभा की मतदाता सूची में गड़बड़ी देख हर कोई हंस रहा है. लोगों का कहना है कि भैसहिया गांव में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिता दामोदर मोदी, शिवराज, पिता चौहान, लादेन के पिता नरेंद्र मोदी, बराक के पिता ओबामा, माया के पति मुलायम, सोनम कपूर के अनिल कपूर, फलाने के उनके बाप आदि दर्ज होने के साथ-साथ उनका मकान नम्बर भी दर्ज है. जबकि गांव के अधिकतर लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।