बेल्जियम की क्राउन प्रिंसेस ने शुरू की मिलिट्री ट्रेनिंग, देखिए तस्वीरों में
बेल्जियम की क्राउन प्रिंसेस अभी से राजसिंहासन को संभालने की तैयारी में लग गयी हैं. इसके लिए खुद को तैयार करने में भी उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है. दरअसल बेल्जियम की क्राउन प्रिंसेस एलिज़ाबेथ फिलहाल 18 साल की हो चुकी हैं लेकिन चूंकि उन्हें भविष्य में बेल्जियम की सत्ता संभालनी है वे उसके लिए तैयारी में लग गयी हैं. एलिज़ाबेथ ने अब एलसेनबोर्न बेल्जियन आर्मी कैम्प में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया के माध्यम से फौजी ड्रेस में गन से शूटिंग करते उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं.
La Princesse Elisabeth et ses camarades de promotion ont entamé la phase d’initiation militaire le 2/9 sur les terrains du camp militaire d’#Elsenborn. Ce camp fait partie de la formation @kms_erm_rm, où elle suit la première année en Sciences sociales et militaires. pic.twitter.com/9H5BZLTv7m
— Belgian Royal Palace (@MonarchieBe) September 15, 2020
इस बात की घोषणा मई में ही बेल्जियम के रॉयल पैलेस की तरफ से की गई थी कि एलिज़ाबेथ अपने पिता महाराज फिलिप के नक्शेकदम पर चलते हुए सेना मिलिट्री एकेडमी का हिस्सा बनेंगी. महाराज फिलिप ने खुद भी 1978 से 1981 के दौरान मिलिट्री एकेडमी में शामिल होकर सेना का प्रशिक्षण लिया था.
Prinses Elisabeth en haar medestudenten startten op 2 september met de militaire initiatiefase in het Kamp #Elsenborn te Bütgenbach. Het is een belangrijk onderdeel van haar opleiding (1ste jaar) Sociale en Militaire Wetenschappen aan de @kms_erm_rm.@BelgiumDefence pic.twitter.com/9yWQUTgXKj
— Belgian Royal Palace (@MonarchieBe) September 15, 2020
बेल्जियन मिलिट्री एकेडमी में हर साल लगभग 150 स्टूडेंट्स का दाखिला होता है जिन्हें आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और मेडिकल ब्रांचेस के लिए ट्रेंड किया जाता है. इसके लिए स्टूडेंट्स को मैथ, फ्रेंच, डच लैंग्वेज के साथ ही फिजिकल टेस्ट भी देने पड़ते हैं. एलिजाबेथ ने अपनी स्नातक की डिग्री वेल्स के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ अटलांटिक से ली है. फ़िलहाल एलिजाबेथ सत्ता की प्रबल दावेदार हैं.