जानिए केवल 4 पत्तों वाले इस इंडोर प्लांट की खासियत जिसे 6 लाख में खरीदा गया
हर कोई अपने घर में साफ हवा और सजावट के लिए अच्छे से अच्छे किस्म का इंडोर प्लांट्स बाजार से खरीद के लाता है. लेकिन न्यूजीलैंड में एक शख्स ने 4 पत्ती वाले इंडोर प्लांट्स के लिए 8,150 न्यूजीलैंड डॉलर यानी लगभग 6 लाख रुपये खर्च कर दिए.
इस पौधे का नाम विभेदित रफिडोफोरा टेट्रास्पर्मा है. इसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा के नाम से भी जाना जाता है. ये एक दुर्लभ पौधा है. इस पौधे की खास बात ये है कि इनके पत्ते हमेशा रंग बदलते रहते हैं.
इस पौधे के लिए न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी बिजनेस साइट, ट्रेड मी (Trade Me) पर बोली गलाई गई थी. इस बोली में एक शख्स ने इसके लिए 6 लाख रुपए दे दिए. इस पौधे के लिए अगस्त के शुरुआत में इसकी सबसे ऊंची कीमत 6500 डॉलर्स यानी 4.77 लाख रुपये गई थी लेकिन फिर एक शख्स ने 5.98 लाख रुपये देकर इसे खरीद लिया.
इस पौधे में केवल 4 पत्तियां हैं. जिनमें आधी हरी और आधी पीले रंग की है. हरे रंग की पत्तियां पौधों को प्रकाश संश्लेषण की सुविधा देती हैं. जबकि पीली पत्तियां उन्हें विकास और मरम्मत में सहायता प्रदान करती है. इसे 15 सेंटीमीटर के गमले में लगाया जाता है. अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में इस पौधे की मांग अधिक है. यहां के लोग इस पौधे को लकी मानते हैं और इसकी देखभाल बच्चे की तरह करते हैं.
इसके अलावा इस पौधे को लोग आर्थिक परेशानी को दूर करने लिए अपने घरों में रखते हैं. लोगों का मानना है कि इस पौधे से घर में धन आता है. यही वजह है कि इसकी ऑनलाइन साइट्स पर भी काफी मांग है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।