सुकून की तलाश में लाखों की नौकरी छोड़कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना ‘चायवाला’
काम वही करना चाहिए जिसमें आपके दिल को खुशी मिले. अगर सुकून नहीं है तो कुछ नहीं. कुछ लोग इसी सुकून की तलाश में नौकरियां बदलते रहते हैं. वहीं, ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो सुकून पाने के लिए लाखों-करोड़ों की नौकरी छोड़कर वो काम करते हैं जिसे करने में दिल से खुशी मिलती है. ऐसी ही कहानी है कि इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जो मल्टीनेशनल कम्पनी की जॉब छोड़कर चाय वाला बन गया. एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठकर कम्प्यूटर पर काम करने वाला यह शख्स आज सड़क किनारे ठेला लगाकर चाय बेच रहा है.
आज के समय में इतनी ईमानदारी कहाँ दिखती है…सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया इन्होंने!!
‘इंजीनियर चायवाला’ with job satisfaction.PC: SM pic.twitter.com/8Q6vvEN34S
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 30, 2020
इंजीनियर चायवाला का परिचय
इस शख्स ने खुद अपने ठेले पर अपना परिचय लिख रखा है. साथ ही बता रखा है कि चाय का ठेला खोलने का यह आइडिया कैसे और क्यों आया. ठेले पर लिखा है कि ‘वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं. मैं कई नामी कंपनियों जैसे विप्रो, बिजनेस इंटेलिजेंस व ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम कर चुका हूं. जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं. मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था. हर रोज मेरी टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली. मैं हमेशा से ही चाय का शौकीन रहा हूं. मैं चाहता था कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले, तो मैंने चाय से ही अपने बिजनेस की शुरुआत की और मैं बन गया इंजीनियर चायवाला.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।