कोलकाता के एक कॉलेज ने मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी को दिखाया टॉपर
कोलकाता के एक कॉलेज में ऑनलाइन ऐडमिशन प्रक्रिया पर उस वक्त बवाल मच गया जब बीए में प्रवेश के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम नजर आया. यह सब आशुतोष कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए जारी की गई लिस्ट में हुआ, जो वेबसाइट पर थी.
वेबसाइट पर शेयर की गई सूची में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे. लिस्ट में सनी को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में 400 या पूर्ण अंक दिए गए हैं.
See you all in college next semester!!! Hope your in my class
![]()
— sunnyleone (@SunnyLeone) August 28, 2020
इस बारे में कॉलेज के एक अधिकारी का कहना है कि यह किसी की शरारत है. क्योंकि किसी ने जानबूझकर लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन भेजा. हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है. हम इस घटना की जांच भी करेंगे.’ इस घटना से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।