सड़क पर चलते आदमी को छूकर निकल गयी तेज रफ्तार गाड़ी, वायरल हो रहा है वीडियो
केरल के कोल्लम जिले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक आदमी बेहद तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आते आते रह गया. सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. आदमी सड़क के किनारे ही चल रहा है लेकिन फिर भी गाड़ी सड़क के बीच से जाने के बजाय कच्चे रास्ते की तरफ तेजी से आती है और एक पेड़ से टकरा कर वापस सड़क पर आ जाती है. देखिए यह वायरल वीडियो.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।Luckiest man of the month award goes to this man.
Chavara, Kollam District,Kerala. pic.twitter.com/dAGnteQpDe
— Nisar നിസാർ (@nisarpari) August 22, 2020