मलेशिया मे पाया गया कोरोना वायरस 10 गुना ज्यादा खतरनाक, जानिए पूरा मामला
मलेशिया में कोरोना वायरस के एक और नए प्रकार का पता लगाया गया है. जो कि आम कोरोना वायरस से दस गुना ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. इस तरह के वायरस विश्व में कई जगह पाए गए हैं. इनका नाम वैज्ञानिकों ने D614G रखा है.
मलेशिया में कोरोनावायरस के लगभग 45 केस में से यह वायरस सबसे पहले 3 लोगो में पाया गया था. जिसमें से एक रेस्तरां का मालिक था, जो भारत से लौटा था. इस व्यक्ति को होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने के आरोप में मलेशियाई सरकार ने 5 महीने की जेल और जुर्माना की सजा सुनाई थी.
ऐसा ही मामला फिलीपींस से लौटने वाले एक समूह में भी देखने को मिला. इस समूह के 45 लोगों में से 3 लोगों में इस प्रकार का कोरोना पाया गया. कोरोना के इस नए प्रकार का मतलब यह हो सकता है कि संक्रामण के खिलाफ बनाए गए टीके पर मौजूदा अध्ययन अभी अधूरा या अप्रभावी हो सकता है.
अब तक दुनियाभर की तुलना में मलेशिया ने बड़े पैमाने पर वायरस को रोकने में कामयाबी हासिल की है. हालांकि अब देश में पाए जाने वाले कोविड-19 के नए मामलों की संख्या बढ़ रही है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।