टीवी सीरियल मालगुडी डेज के आधार पर भारतीय रेलवे ने बनाया मालगुडी म्यूजियम
भारतीय रेल ने आर के नारायण की लिखी प्रसिद्ध कृति मालगुडी डेज को अब जीवंत कर दिया है. दरअसल भारतीय रेल ने कर्नाटक के शिवमोगा में अरसलु रेलवे स्टेशन पर मालगुडी म्यूजियम डेवलप किया है. इस जगह पर प्रसिद्ध टीवी शो मालगुडी डेज की शूटिंग भी हुई थी.
Iconic TV series Malgudi Days shot in Agumbe, Shivamogga district comes to life with "Malgudi Museum" at Arasalu station. Thank you @PiyushGoyal ji for immortalising the legendary work of R.K.Narayan, Shankar Nag and for reviving memories of millions. pic.twitter.com/1rk0xbg6BJ
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) August 8, 2020
इस सीरियल का डायरेक्शन एक्टर और डायरेक्टर शंकर नाग ने किया था. उन्होंने भीड़भाड़ और परेशानी से बचने के लिए मालगुडी डेज की शूटिंग के लिए इस लोकेशन को चुना था.
1980 में जब इस सीरियल की शूटिंग यहां शुरू की गई थी तब अरसलु बेहद छोटा स्टेशन था जहां से केवल 2 ट्रेन्स पास होती थी. आर के नारायण ने खुद इस लोकेशन पर आकर इसे देखा और अप्रूव किया था.
इस स्टेशन को रीडेवलप करने का प्रस्ताव मार्च 2019 में किया गया था. जिसके तहत स्टेशन के प्लेटफार्म को काफी बड़ा किया गया है . अब यहां 12 कोच की ट्रेन की जगह 28 कोच की ट्रेन समायोजित करने की क्षमता है. अब पुराने अरसलु स्टेशन को मालगुडी म्यूजियम में बदल दिया गया है. वही इससे केवल कुछ मीटर की दूरी पर नया अरसलु स्टेशन बना दिया गया है.