12 साल की बच्ची ने कहा एस्ट्रोनॉट बनना चाहती हूं, नासा ने दिया जवाब
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह की तरफ अपना एक और मिशन रवाना कर दिया है. ट्विटर पैट इसकी जानकारी उन्होंने जब साझा की तो बधाई देने वालों का तांता लग गया. इनमें नासा की एक नन्ही फैन भी शामिल थी. सना नाम की इस बच्ची ने नासा को ट्विटर पर भेजे अपने संदेश में लिखा, हैलो डियर नासा, मेरा नाम सना है और मैं 12 साल की हूँ. बचपन से मेरा एक ही सपना है कि मैं एक दिन एस्ट्रोनॉट बनूंगी और नासा के लिए काम करूंगी. इसके लिए मैं अभी से तैयारी कर रही हूँ. मैं नासा के प्रेजर्वेन्स रोवर मिशन के लिए बहुत उत्साहित हूँ.
सना आगे लिखती हैं, 5 दिन पहले मेरा जन्मदिन था. इस दिन मैंने भगवान से प्रेजर्वेन्स रोवर मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की. साथ ही यह प्रार्थना भी की कि मैं बड़ी होकर नासा की एस्ट्रोनॉट बनू और स्पेस में ट्रैवल कर सकूं.
सना ने प्रेजर्वेन्स रोवर मिशन के लिए 4 तस्वीरें भी तैयार की थी. और नासा से रिक्वेस्ट की कि यदि वो चाहें तो उन तस्वीरों को उसकी स्टोरी में देख सकते हैं. साथ ही सना ने यह भी बताया कि उसे नासा के लिए बोरिंग पासेज भी मिले हैं. साथ ही उसने नासा के इस इस प्रोजेक्ट पर हार्ड वर्क करने के लिए सभी को शुक्रिया भी कहा.
अपनी इस नन्ही फैन के मैसेज को पढ़कर नासा भी खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाया. नासा ने लिखा सना हमे जानकर बेहद खुशी हुई कि आपने अपने बर्थडे विश में प्रिजर्वेन्स की सफलता के लिए दुआएं की हैं. शायद ये आपकी दुआओं का ही असर है कि हम सफलतापूर्वक इस प्रोजेक्ट को लांच कर पाए. नासा ने सना को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी है कि आप मंगल की ऑन बोर्ड फ्लाईट में अपनी सीट पक्की कर पाई हैं. आपको अपने फ्यूचर एस्ट्रोनॉट के रूप में पाकर हमे बेहद खुशी होगी.
नासा पहले भी बच्चों के लिए तरह तरह के कांटेस्ट आयोजित कर अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उनकी रूचि को बढ़ाता रहा है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।