रिज्यूमे में गलती से भी ना करें इन शब्दों का इस्तेमाल, नहीं मिलेगी जॉब
ब्रिटेन में 562 लोगों पर एक अध्ययन किया गया जिसका मकसद यह पता लगाना था कि जॉब के लिए लोगों के सेलेक्शन के दौरान इंटरव्यूअर रेज्यूमे में कौन सी चीजें देखते हैं. पाया गया कि सीवी में कुछ शब्दों का इस्तेमाल आपके जॉब पाने के सपनों पर पानी फेर सकता है. इनमें ‘बेस्ट’, ‘मोटिवेटेड’, ‘डेडिकेटेड’ और ‘प्रूवेन’ जैसे शब्द शामिल हैं.
रेज्यूमे डॉट आईओ के शोधकर्ताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया में शामिल प्रबंधकों से पूछा कि सीवी में किन शब्दों को देख उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ होती है. सबसे ज्यादा 76 फीसदी नियोक्ताओं ने कहा कि आवेदक का खुद का व्यक्तित्व और उपलब्धियां बयां करने के लिए ‘बेस्ट’ शब्द का इस्तेमाल करना उन्हें सबसे ज्यादा नागवार गुजरता है.
यह उसके आत्मकेंद्रित और अभिमानी होने का संकेत माना जाता है. 71 प्रतिशत ने ‘मोटिवेटेड’ के प्रयोग पर आपत्ति जताई. नियोक्ताओं ने सीवी में खुद के कौशल और उपलब्धियों को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर न पेश करने की सलाह भी दी. उन्होंने सफलताओं का जिक्र करने के लिए ‘विशेषण’ के इस्तेमाल के बजाय सीधे-सपाट शब्दों में अपनी बात लिखने को कहा.
नियोक्ताओं को क्या है नापसंद-
-76% ‘बेस्ट’ से चिढ़ते हैं, 71% को ‘मोटिवेटेड’ नहीं भाता
-69% को ‘डेडिकेटेड’ तो 65% ‘प्रूवेन’ को शब्द पसंद नहीं
-54% ‘एक्सिलेंट’, 50% ‘पैशनेट’, 43% ‘हार्ड वर्किंग’ शब्द के खिलाफ
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।