केवल आंख के इशारे से सब काम कर देगी यह रोबोटिक आर्म
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक रोबोटिक आर्म डिजाइन किया है, जो आंखों की गतिविधि को ट्रैक करके डिवाइस को दिशानिर्देश देगा और उसे नियंत्रित करेगा.
आंखों की पुतलियों और सिर पर एक कंप्यूटर कैमरा या वेबकैम नजर रखेगा और हर गतिविधि को रिकॉर्ड करेगा, जिससे कंप्यूटर इंटरफेस उस गतिविधि का विश्लेषण करने के बाद रोबोटिक आर्म को दिशानिर्देश देगा, जो बोलने और हाथ चलाने में अक्षम लोगों के लिए मददगार साबित होगा.
इस प्रकार के दिव्यांग व्यक्ति शारीरिक रूप से जॉयस्टिक, माउस और ट्रैकबॉल या स्पीच रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आंखों से नियंत्रित होने वाला डिवाइस उनके लिए वरदान साबित हो सकता है.
इस रोबोटिक आर्म को तैयार करने से पहले बोलने और हाथ चलाने में अक्षम लोगों की परेशानियों को समझना पड़ा.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।