निफ्ट में है जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर की वैकेंसी, डिटेल्स जानिए यहां
नेशनल इंस्टीट्यूटीट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर की 18 वैकेंसी निकली हैं. इसके लिए आप nift.ac.in पर जाकर 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, गांधीनगर, हैदराबाद, जोधपुर, कांगड़ा, कन्नूर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, रायबरेली, शिलांग व हेड ऑफिस में की जाएगी.
योग्यता – अनिवार्य या इलेक्टिव विषय के तौर पर इंग्लिश विषय के साथ हिन्दी में मास्टर डिग्री. या
अनिवार्य या इलेक्टिव विषय के तौर पर हिन्दी विषय के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री, या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री. साथ ही डिग्री लेवल पर इंग्लिश या हिन्दी अनिवार्य या इलेक्टिव विषय रहा हो.
अधिकम आयु सीमा – 30 वर्ष. भारत सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी.
वेतनमान- लेवल-6
एप्लीकेशन फीस – 500 रुपये
एससी, एसटी व महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं.
ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट आधार पर होंगी.
आवेदन के लिए निफ्ट की वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर We are Hiring पर क्लिक करें.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।