जानिए कैसे तवा और कढ़ाई चमका सकते हैं आपकी तकदीर
रसोई में हर रोज काम आने वाले तवा और कढ़ाही का असर अपने ग्रहों पर भी पड़ता है. तवा और कढ़ाई राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐेसे में इनके इस्तेमाल का तरीका आपके जीवन पर भी बहुत असर डाल सकता है. यह सीधा वास्तु पर असर डालता है. अपनी रसोई हमेशा साफ रखें. अगर आप गंदे तवे और गंदी कढ़ाही को इस्तेमाल में लाते हैं तो इसके प्रभाव से आपके पति और बच्चों को परेशानी हो सकती है.
अगर रसोई गंदी हो या अव्यवस्थित तरीके से रखी जाए तो इससे घर के मुखिया पर बुरा असर पड़ता है.
बार-बार एक ही तवे या गंदी कढ़ाही को बिना धुले इस्तेमाल करते हैं तो परिवार के पुरुषों को नुकसान होता है.
रात में खाना बनाने के बाद तवा हमेशा धोकर और सुखा कर ही रखें.
जो तवा प्रयोग में हो उसे किचन में ना रखें. उसे वहां से हटाकर ऐसी जगह रखें जहां पर किसी की नजर ना पड़े.
तवा या कढ़ाही को कभी भी उल्टा ना रखें. यह शुभ नहीं होता.
गैस बंद करने के बाद तवे को कभी उसके ऊपर ना छोड़ें. जब तवा ठंड हो जाए तो धोकर बर्तन स्टैंड में रख दें.
तवे या कढ़ाही को रखने की जगह अपने खाना बनाने के दाहिनी ओर होनी चाहिए.
तवा और कढ़ाई को नींबू और नमक मिलाकर साफ करें. ये जितना चमकेंगे, उतनी आपकी किस्मत भी चमकेगी.