ये परफ्यूम लगा कर जान पाएंगे अंतरिक्ष मे आती है कैसी महक
अंतरिक्ष की गंध कैसी होती है? ‘यू डि स्पेस टीम’ नाम की एक यूरोपीय कंपनी ने इसी के मद्देनजर लोगों को अंतरिक्ष की गंध से रूबरू कराने वाला परफ्यूम पेश किया है. परफ्यूम छिड़कने पर पता चलता है कि अंतरिक्ष में जले हुए मांस के टुकड़े, रसभरी और रम जैसी गंध फैली रहती है.
नासा ने कुछ साल पहले लैब में अंतरिक्ष की गंध तैयार की थी. इसका मकसद अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर रवाना करने से पहले उन्हें अंतरिक्ष के अजीबोगरीब गंध वाले माहौल में ढालना था. इसके लिए अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले यात्रियों के बीच हुई बातचीत का ब्योरा जुटाया गया. इस आधार पर कंपनी ने अंदाजा लगाया कि अंतरिक्ष से कैसी गंध आती है. इसके बाद अलग-अलग तत्वों को मिलाकर उस पर आधारित परफ्यूम तैयार किया.
साल 2009 में नासा के ‘डिस्कवरी’ यान से अंतरिक्ष रवाना होने वाले टोनी एंतोनेली ने एक साक्षात्कार में कहा था, ‘यान का दरवाजा खुलते ही मेरे होश उड़ गए. एक दशक लंबे प्रशिक्षण के दौरान किसी ने भी मुझे नहीं बताया कि अंतरिक्ष में कैसी गंध आती है. मैंने धरती पर ऐसी गंध कभी नहीं महसूस की थी. यह बेहद तेज थी. ऐसा लगता था मानो किसी ने लोहे की छड़ और मांस का टुकड़ा एक साथ जला दिया हो.’
क्या है कीमत
कंपनी को लैब में अंतरिक्ष की गंध तैयार करने में 04 साल लग गए. इस परफ्यूम की 120 एमएल की बोतल की कीमत 29 डॉलर यानी करीब 2175 रुपये हैं.
कंपनी की तरफ से 2025 में ‘स्मेल ऑफ द मून’ परफ्यूम लॉन्च करने की योजना है. जिसमें लोग चाँद की गंध को महसूस कर पाएंगे.