इस मास्क को पहनकर 8 भाषाएं बोल पाएंगे आप, जानिए क्या है यह तकनीक
आप अपनी भाषा में कुछ भी बोलते जाएं और कोई आपकी भाषा को सामने वाले की भाषा में कन्वर्ट करने लगे तो भाषाई दीवार पूरी तरह दूर हो जाएगी और बिना किसी दिक्कत के आप किसी से भी बात कर पाएंगे. आज जब मास्क पहनना लोगों की जरूरत बन गया है तो ऐसा मास्क विकसित किया गया है जो आपकी भाषा के ट्रांसलेशन के भी काम में आएगा.
जापानी स्टार्टअप Donut Robotics ने एक इंटरनेट कनेक्टेड ‘स्मार्ट मास्क’ डेवलप किया है, जोकि मैसेज ट्रांसमिट कर सकता है और जापानी से आठ दूसरे भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकता है.
ये वाइट प्लास्टिक ‘सी-मास्क’ स्टैंडर्ड फेस मास्क के ऊपर फिट होगा और ब्लूटूथ के जरिए एक स्मार्टफोन या टैबलेट ऐप से कनेक्ट होगा. ये ऐप स्पीच को टेक्स्ट मैसेज में ट्रांसक्राइब करना, कॉल करना और मास्क पहनने वाले की वॉयस को एम्प्लीफाई करने जैसे काम करेगा.
Donut Robotics के इंजीनियर्स फेस मास्क के आइडिया के साथ आए, क्योंकि वे एक ऐसा प्रोडक्ट खोज रहे थे, जो महामारी के समय कंपनी को बचा सके. कंपनी के पहले 5,000 सी-मास्क को सितंबर की शुरुआत से जापानी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही कंपनी इसे चीन, यूएस और यूरोप में भी सेल करने के बारे में सोच रही है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।