सुशांत सिंह राजपूत का ट्विटर अकाउंट क्यों है संदेह के घेरे में, पुलिस करेगी जांच
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट सामने आ ही जाता है. कई लोग उनकी मौत को साजिश बता चुके हैं. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. अब पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट को खंगालने को तैयारी कर रही है. पुलिस सुशांत के मिसिंग ट्वीट्स को लेकर अब छानबीन करेगी.
पुलिस ट्विटर से सुशांत की पिछले छह महीनों में की गयी उन पोस्ट की डिटेल्स को निकालेगी जिसको एक्टर ने डिलीट कर दिया था. फिलहाल सुशांत की आख़िरी पोस्ट 27 दिसम्बर 2019 की दिख रही है. इसके बाद उनकी कोई पोस्ट नहीं है. इसीलिए शक है, कहीं इसके बाद की पोस्ट डिलीट तो नहीं की गयीं. रिपोर्ट की मानें तो मुंबई पुलिस ने ट्विटर को लेटर भेजकर उनसे सुशांत सिंह राजपूत के पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड मांगा है. इससे यह पता चल सकेगा कि सुशांत ने वाकई कोई ट्वीट किया था या नहीं. अगर किया है तो उसे डिलीट क्यों किया.
सुसाइड से पहले सुशांत ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अपनी मां के नाम लिखी थी. सुशांत ने मां की फोटो साझा करते हुए लिखा था, “धुंधला अतीत आंसुओं के रूप में वाष्प बनकर उड़ रहा है, मुस्कुराहट को उकेरते असीमित सपने और जिंदगी का ठिकाना नहीं, दोनों के बीच सामंजस्य कर रहा है. मां”