इन क्रिकेटर्स को फीमेल अवतार में पहचान नहीं पाएंगे आप
इन दिनों फेसऐप के जरिए क्रिकेटरों के फीमेल वर्जन की फोटो खूब शेयर की जा रही है. अब इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम का नाम भी जुड़ गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम सीएसके ने अपने 12 क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन शेयर किया है.
सीएसके ने सोशल मीडिया पर एक फोटो में 12 क्रिकेटरों का कोलाज शेयर किया है. इसमें सभी क्रिकेटरों को पहचानना थोड़ा मुश्किल है. हम आपको बताते हैं कि ये 12 क्रिकेटर्स कौन-कौन हैं. पहली लाइन में (बाएं से दाएं) महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, दूसरी लाइन में (बाएं से दाएं) केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, फैफ डु प्लेसी, तीसरी लाइन में (बाएं से दाएं) दीपक चाहर, मिशेल सैंटनर, लुंगी एनगिडी और ड्वेन ब्रावो.
सीएसके ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह फोटो शेयर की है, जिस पर सुरेश रैना ने कमेंट में लिखा, ‘मैं और शार्दुल ठाकुर जल्द ही कॉफी पीने जाएंगे.’ इस पर सीएसके ने कमेंट में लिखा, ‘Ahem Ahem प्रियंका रैना’, जिस पर रैना ने जवाब में लिखा, ‘lol प्रियंका रैना निश्चित तौर पर साथ होंगी.’ दीपक चाहर की बहन माल्ती चाहर ने कमेंट में लिखा, ‘सिर्फ दीपक चाहर के इनोसेंट चेहरे पर लाल लिपस्टिक लगी है. शरारती आंखें और बोल्ड लिप्स, डेडली कॉम्बिनेशन.’
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।