धरती से दूर बन रहा है एक नया ग्रह, वैज्ञानिकों ने जारी की तस्वीर
इतिहास में पहली बार वैज्ञानिक किसी ग्रह के निर्माण के साक्षी बने हैं. यूरोपियन साउथर्न ऑब्जर्वेटरी ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें नारंगी रंग के गैस के बादलों को स्पाइरल वे में घूमते देखा जा सकता है.
3/4 Around the young star lies a dense disc of dust and gas where astronomers have spotted a prominent spiral structure with a twist that marks the site where a planet may be forming.
Credit: @ESO /Boccaletti et al. pic.twitter.com/HvFVJvhcmi— ESO (@ESO) May 20, 2020
यह ग्रह एक तारे के निकट बन रहा है. इस तारे का नाम एबी- औरीगे है जो धरती से करीब 520 प्रकाश वर्ष दूर है. इस गैस के बादल की तस्वीर को वेरी लार्ज टेलिस्कोप (VLT) ने कैद किया है. जो किसी बेबी ग्रह के निर्माण का स्पष्ट संकेत दे रहा है.