एक ही काम बार-बार करना है बीमारी, इस तरह छुड़ाएं Part 2 | सेहत 2 मिनट | wordtoword.in
कुछ लोगों को एक ही काम करने की धुन इस कदर सवार होती है कि वह सनक बन जाती है और यही आगे चल कर बीमारी का रूप ले लेती है. इससे उनके जीवन पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे लोग ऑब्सेसिव कंप्लसिव डिसॉर्डर (ओसीडी) नाम के रोग से पीड़ित होते हैं. दिक्कत यह है कि ज्यादातर लोग यह मानने को तैयार नहीं होते कि उन्हें ऐसी कोई समस्या है. हालांकि अगर वे वास्तविकता को स्वीकार कर लें, तो इलाज काफी आसान हो जाता है. ओसीडी बीमारी में दिमाग में सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर की कमी हो जाती है. इसके कारण मरीज को इंफेक्शन और स्ट्रेस भी होता है. इसका मरीज बार-बार एक ही चीज करता है और उसे कर के भूल भी जाता है. इस बीमारी में खासकर रोगी को सफाई की धुन सवार हो जाती है.
दरअसल ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर या ओसीडी में रोगी को आसपास ही नहीं खुद में भी गंदगी दिखती रहती है. अगर कोई गंदी चीज छू जाए तो रोगी तब तक हाथ धोते रहते हैं, जब तक उनका दिमाग उन्हें रुकने को न कहे. ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के लिए आनुवांशिकता, ब्रेन में सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर की कमी, इंफेक्शन, स्ट्रेस आदि चीजें जिम्मेदार होते हैं. इस रोग के उपचार के बारे में बता रही हैं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ बिन्दा सिंह। देखें यह वीडियो।
अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
http://facebook.com/wordtoword.in
हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कीजिए
https://www.instagram.com/wordtowordnews/
हमारे ट्विटर एकाउंट को फॉलो कीजिए
https://mobile.twitter.com/wordtowordnews
#ocd #psychology