शाहरुख खान की “बेताल” इस दिन हो रही है रिलीज, जानिए कहानी
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘बेताल’ 24 मई को रिलीज हो रही है. शाहरुख की यह ओरिजिनल वेब सीरीज भारत के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स के लिए बनी है और नेटफ्लिक्स ने ही इस सीरीज के फर्स्ट लुक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा भी किया था.
इस सीरीज को पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है. पैट्रिक ग्राहम इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए ही राधिका आप्टे की हॉरर थ्रिलर मिनी सीरीज ‘गुल’ को निर्देशित कर चुके हैं. यह वेब सीरीज जॉम्बी की काल्पनिक कहानियों पर आधारित है.
कहानी कुछ यूं है कि एक दूरदराज गांव जिसमें अचानक से दो शताब्दी पुराना बेताल अपनी बटालियन के साथ लौट आता है. यह बेताल कभी ब्रिटिश इंडियन आर्मी का अफसर हुआ करता था जो कि दो सौ साल बाद जॉम्बीयों की फौज के साथ लौटता है और गांववालों को संक्रमित करना शुरू कर देता है. जॉम्बीयों की इस फौज से पुलिस लड़ने की कोशिश करती है लेकिन वह अलौकिक शक्तियों के सामने असहाय हो जाती है.
आगे की कहानी क्या है यह आपको इस सीरीज को देखने के बाद ही पता चलेगा.