डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के लिए भारत चुना गया
कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच एक अच्छी खबर है. डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के लिए भारत का चयन हो गया है. इसमें भारत समेत 10 देशों को जगह दी गयी है. कार्यकारी बोर्ड का मुख्य कार्य स्वास्थ्य सभा के निर्णयों और नीतियों को प्रभावी बनाना, सलाह देना और इसके काम को सुविधाजनक बनाना है.
Live from the virtual #WHA73. #COVID19 https://t.co/KDkakRz34G
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 19, 2020
Botswana🇧🇼
Colombia🇨🇴
Ghana🇬🇭
Guinea Bissau🇬🇼
India🇮🇳
Madagascar🇲🇬
Oman🇴🇲
Republic of Korea🇰🇷
Russian Federation🇷🇺
United Kingdom🇬🇧have been elected by #WHA73 as new members of the WHO Executive Board https://t.co/yXhsYHYdBNpic.twitter.com/67b9Nvv8N1
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 19, 2020
वर्ल्ड एसेंबली हेल्थ कॉन्फ्रेंस के बाद 22 मई को कार्यकारिणी बोर्ड की पहली बैठक में भारत नेतृत्व की भूमिका संभालेगा. जापान की जगह पर स्थान भारत ने लिया है. जापान को इस महत्वपूर्ण पद को संभाले हुए एक साल पूरा हो चुका है.
कार्यकारिणी बोर्ड का चेयरपर्सन भारत को बनाने का फैसला पिछले साल डब्ल्यूएचओ के साउथ-ईस्ट एशिया समूह के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया था, जिसमें अगले तीन वर्षों तक नई दिल्ली को कार्यकारिणी बोर्ड में बनाए रखने का प्रस्ताव किया गया था. इस समूह ने क्षेत्रीय समूहों की तरफ से एक साल के लिए रोटेशन वाले वाले चेयरपर्सन के पद के लिए भी भारत का नाम नॉमिनेट किया था.