अपनी बायोपिक में खुद ही लीड रोल करेंगे विराट कोहली, लेकिन इस शर्त पर
अब तक महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे क्रिकेटर्स पर बनी बायोपिक को फैन्स ने काफी सराहा है. धोनी-सचिन के अलावा विराट कोहली भी एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी बायोपिक देखना फैन्स पसंद करेंगे. ऐसे में जब विराट से उनकी बायोपिक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अपनी बायोपिक में लीड रोल वह खुद ही करेंगे.
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में विराट कोहली ने कहा कि वह खुद ही अपनी बायोपिक में लीड करेंगे, अगर उनके साथ अनुष्का शर्मा फिल्म में हों तो. सुनील छेत्री ने चैट के दौरान विराट कोहली से पूछा कि वह अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहते हैं? इस पर विराट कोहली ने कहा, ”अनुष्का के साथ, मैं खुद ही अपनी बायोपिक करना चाहूंगा. मुझसे बेहतर मेरा किरदार कौन निभा सकता है. मुझे नहीं लगता कोई मेरे किरदार को मेरी तरह निभा सकता है. बायोपिक में मुझे खुद ही अपना किरदार निभाना होगा और अनुष्का भी इसमें होंगी.”
इसपर सुनील छेत्री ने कहा कि आप ऐसा कर सकते हैं. लोग नहीं जानते कि आप कितने मजाकिया हैं और एक्टिंग भी कर सकते हैं. इस पर विराट ने कहा, ”यह गलत सोचना है कि मैं एक्टिंग कर सकता हूं. अब देखिए, मैं फुटबॉल भी खेल सकता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मुझे आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) में खेलने के लिए टीम में ले लेंगे. हां, मैं कैमरे फेस कर सकता हूं, लेकिन आप इसे एक्टिंग करना नहीं कह सकते.”
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।