कोरोना से पूरी तरह मुक्त होने वाला पहला देश बना स्लोवेनिया
विश्व के सबसे ताकतवर और समृद्धशाली देश भी जहां कोरोनावायरस के सामने मजबूर है. वहीं एक देश ऐसा भी है जहां कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया और सरकार ने देश को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है.
स्लोवेनिया वैश्विक महामारी कोविड-19 से मुक्त होने की घोषणा करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है. यूरोपीय संघ के सदस्य स्लोवेनिया की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण अब नियंत्रण में है, विशिष्ट स्वास्थ्य उपाय करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
स्लोवेनिया में कोविड-19 का पहला मामला चार मार्च को सामने आया था. संक्रमित व्यक्ति इटली से लौटा था. इसे 12 मार्च को राष्ट्रव्यापी महामारी घोषित किया गया था. स्लोवेनिया में 13 मई तक 1,467 पुष्ट मामले थे और 103 लोगों की इससे मौत हुई. स्लोवेनिया ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ वे सभी कारगर कदम उठाए जो वायरस को रोकने के लिए जरूरी थे. और वह खुद को इस महामारी से अलग करने में सफल रहा.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।